IPL में जख्मी कोहली ने अब तोड़ा गेल का रिकॉर्ड, कहा- टीम जीते तो 10 टांके भी मंजूर


कोलकाता. विराट कोहली IPL के सिंगल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 51 बॉल पर नॉट आउट 75 रनों की इनिंग खेली। इसी दौरान क्रिस गेल का एक आईपीएल सीजन में 733 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली इस सीजन में 12 मैच में 752 रन बना चुके हैं। उनकी हथेली पर चोट भी आई है। इसके बावजूद, उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से RCB की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। उनका कहना है- "अगर टीम को जीत मिलती रहे और हाथ में 10 टांके भी आ जाए तो कोई हर्ज नहीं।" कोहली से पहले गेल की किसने की थी बराबरी...

- क्रिस गेल ने 2012 के एडिशन में 14 इनिंग्स में 733 रन बनाए थे। 
- उसी साल चेन्नई सुपरकिंग्स के माइकल हसी ने उनके स्कोर की बराबरी कर ली थी। हालांकि, हसी ने 17 इनिंग्स में इतने रन बनाए थे।
- कोहली ने इस सीजन में महज 12 इनिंग्स खेलकर गेल से ज्यादा 752 रन बना लिए हैं।
- सोमवार के मैच में कोहली को एक बार लाइफलाइन मिली। 11th ओवर में 32 के पर्सनल स्कोर पर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने शकीब अल हसन की बॉल पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कोहली का कैच छोड़ दिया।
कोहली ने क्या कहा...

- कोलकाता के खिलाफ मैच में कोहली को चोट आई।
- केकेआर के 17th ओवर में जब कोहली एक कैच लेने के लिए डीप कवर पर दौड़े तो उनके लेफ्ट हैंड में बॉल लग गई। उनकी हथेली कट गई।
- बावजूद उन्होंने एग्रेसिव तरीके से बैटिंग की। उन्हें देखकर नहीं लगा कि उनके हाथ में चाेट है। 
- मैच जीतने के बाद कोहली ने कहा, ''बड़ा कट लगा है। मेरा हाथ बेहद दुख रहा है। ऐसा लग रहा है कि मुझे सात या आठ टांके आएंगे। लेकिन अगर टीम जीतती रहे तो 10 टांके आ जाएं, तब भी कोई हर्ज नहीं है।''
रिकॉर्ड ब्रेकर कोहली

- कोहली ने आईपीएल के इस सीजन अब तक के मैचों में 75, 79, 33, 80, 100*, 14, 52, 108*, 20, 7 and 109 and 75* रन बनाए हैं। 
- इससे पहले, कोहली सिंगल आईपीएल सीजन में किसी भारतीय की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
- उन्होंने काेलकाता के विकेटकीपर बैट्समैन उथप्पा के 2014 में बनाए 660 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था।
- विराट ने गुजरात लायन्स के खिलाफ पिछले मैच में 55 बॉल में 109 रन बनाए थे। इसी के साथ वे सिंगल आईपीएल में तीन सेन्चुरी जमाने वाले पहले बैट्समैन बन गए थे।
- विराट आईपीएल के ऐसे पहले कप्तान बन गए, जिन्होंने तीन अलग-अलग सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऐसा कारनामा दो बार करने वाले मुंबई इंडियन्स के कैप्टन रहे सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ा है।
- 27 साल के कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से पहले इस साल टी20 इंटरनेशनल में 7 हाफ सेन्चुरी और कुल 625 रन बनाए थे। 
- 2 मई को केकेआर के खिलाफ मैच में जब कोहली ने 52 रन बनाए तो उन्होंने 2010 में कुल 1042 टी20 रन बनाने के सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
- कोहली के अब इस साल सभी तरह के टी20 में 1377 रन हो गए हैं। उनसे आगे क्रिस गेल हैं। उन्होंने 2015 में 36 मैचों में 1665 रन बनाए थे।
RCB की उम्मीदें बरकरार
- कोहली ने खुद के परफॉर्मेंस और डिविलियर्स जैसे साथियों की मदद से आरसीबी की इस सीजन में उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
- उनकी टीम अभी टॉप-4 में नहीं है। हालांकि, 12 में से 6 मैच जीतकर उसके 12 प्वाइंट हैं। पहली पोजिशन पर हैदराबाद, दूसरी पर कोलकाता, तीसरी पर मुंबई और चौथी पोजिशन पर गुजरात की टीम है।

Next
This is the current newest page
Previous
Next Post »
Thanks for your comment